Breaking News
:

भर गया सरकार का खजाना, मई 2025 में जीएसटी कलेक्शन में 16.4% की बढ़ोतरी, 2.01 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा आंकड़ा

government's treasury is full, GST collection increased by 16.4% in May 2025, figure crossed Rs 2.01 lakh crore

GST Collection May 2025: नई दिल्ली। मई महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह में 16.4% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में जीएसटी कलेक्शन 2.01 लाख करोड़

GST Collection May 2025: नई दिल्ली। मई महीने में वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह में 16.4% की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। रविवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई 2025 में जीएसटी कलेक्शन 2.01 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा, जो अब तक का दूसरा सबसे बड़ा मासिक कलेक्शन है। इससे पहले, अप्रैल 2025 में जीएसटी कलेक्शन 2.37 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा था। पिछले साल मई 2024 में यह आंकड़ा 1,72,739 करोड़ रुपये था।


GST Collection May 2025: घरेलू और आयात से जीएसटी में उछाल


मई 2025 में घरेलू लेनदेन से जीएसटी राजस्व 13.7% बढ़कर लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि आयात से जीएसटी कलेक्शन 25.2% की वृद्धि के साथ 51,266 करोड़ रुपये तक पहुंचा।

1.सेंट्रल जीएसटी (CGST): 35,434 करोड़ रुपये

2.स्टेट जीएसटी (SGST): 43,902 करोड़ रुपये

3.इंटीग्रेटेड जीएसटी (IGST): 1.09 लाख करोड़ रुपये

4.सेस: 12,879 करोड़ रुपये


GST Collection May 2025: रिफंड में कमी, नेट कलेक्शन में 20.4% की वृद्धि


मई के दौरान कुल रिफंड 4% घटकर 27,210 करोड़ रुपये रहा। इसके बावजूद, नेट जीएसटी कलेक्शन में 20.4% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई, जो 1.74 लाख करोड़ रुपये रही।


GST Collection May 2025: राज्यों में जीएसटी कलेक्शन


महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, और तमिलनाडु जैसे प्रमुख राज्यों में जीएसटी कलेक्शन में 17% से 25% तक की वृद्धि देखी गई। वहीं, गुजरात, आंध्र प्रदेश, और तेलंगाना में 6% तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, और राजस्थान में औसतन 10% की वृद्धि देखी गई।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us