Five-storey building collapses in Surat city ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिरी पांच मंजिला इमारत, मौके पर रेस्क्यू टीम मौजूद

- Pradeep Sharma
- 06 Jul, 2024
Five-storey building collapses in Surat city: गुजरात के सूरत शहर में शनिवार को भारी बारिश की वजह से पांच मजिंला इमारत गिर गई है। इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार सूरत
सूरत। Five-storey building collapses in Surat city: गुजरात के सूरत शहर में शनिवार को भारी बारिश की वजह से पांच मजिंला इमारत गिर गई है। इस घटना में 15 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार सूरत के सचिन जीआईडीसी इलाके में ये हादसा हुआ।
Five-storey building collapses in Surat city:घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फिलहाल इमारत का मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इमारत जर्जर हो चुकी थी लेकिन फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर वहां रह रहे थे।