Congress: इस राज्य में कांग्रेस में बड़ा उलटफेर, पार्टी ने जारी की 45 जिला अध्यक्षों की सूची, देखें लिस्ट में किस किस का नाम
Congress: जयपुर: लंबे इंतज़ार के बाद कांग्रेस ने आखिरकार 45 जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कई पूर्व मंत्री, विधायक और नए चेहरों को स्थान मिला है। बीकानेर ग्रामीण से विशनाराम सियाग और बीकानेर शहर से मदन गोपाल मेघवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बूंदी में महावीर मीणा, चित्तौड़गढ़ में प्रमोद सिंह सिसोदिया, चूरू में मनोज मेघवाल और दौसा में रामजीलाल ओड़ को जिलाध्यक्ष बनाया गया है।
Congress: डीडवाना कुचामन से जाकिर हुसैन गैसावत, डूंगरपुर से गणेश घोघरा, हनुमानगढ़ से मनीष मक्कासर और जयपुर ग्रामीण पूर्व-पश्चिम में क्रमशः गोपाल मीणा व विद्याधर चौधरी को जिम्मेदारी मिली है। जोधपुर ग्रामीण में गीता बरवड़ और शहर में ओमकार वर्मा की नियुक्ति हुई है, जबकि जयपुर शहर अध्यक्ष का एलान अभी बाकी है।
Congress: यहां देखें पूरी लिस्ट-

