Bollywood News : प्रेम चोपड़ा का मशहूर डायलॉग बना रेलवे के लिए मुसीबत, हर स्टेशन पर रुककर चली सुपरफास्ट ट्रेन...

- Rohit banchhor
- 23 Jul, 2024
Bollywood News : मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा का एक डायलॉग उनकी पॉपुलैरिटी की वजह बना था।
Bollywood News : मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता प्रेम चोपड़ा का एक डायलॉग उनकी पॉपुलैरिटी की वजह बना था। फिल्म बॉबी में उन्हें राज कपूर ने सिर्फ एक ही डायलॉग दिया था, ष्प्रेम... प्रेम नाम है मेरा.. प्रेम चोपड़ा। इस डायलॉग ने प्रेम चोपड़ा को इतनी शोहरत दिलाई कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। लेकिन इस पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें एक बार बड़ी मुसीबत का सामना भी करना पड़ा।
Bollywood News : कैसे मिली थी प्रेम चोपड़ा को बॉबी फिल्म?
प्रेम चोपड़ा ने बताया कि एक पार्टी में उनकी मुलाकात राज कपूर से हुई थी, जहां राज कपूर ने उन्हें अपनी अगली फिल्म श्बॉबीश् में काम करने का ऑफर दिया। यह सुनकर प्रेम चोपड़ा बहुत खुश हुए और उन्होंने राज कपूर से पूछा कि उनका रोल क्या है। हर बार राज कपूर बताएंगे-बताएंगे कहकर बात टाल देते थे। आखिरकार, पुणे में शूटिंग के दौरान उन्हें पता चला कि उनका पूरा रोल सिर्फ एक ही डायलॉग पर आधारित था - प्रेम... प्रेम नाम है मेरा... प्रेम चोपड़ा।
Bollywood News : शूटिंग सेट पर मिला डायलॉग
जब प्रेम चोपड़ा ने सुना कि उनका सिर्फ एक ही डायलॉग है, तो वह हैरान रह गए। लेकिन यह डायलॉग इतना लोकप्रिय हुआ कि लोगों ने इसे दिल से अपना लिया। यह डायलॉग इतना फेमस हो गया कि एक बार उन्हें इस डायलॉग की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी।
Bollywood News : सुपरफास्ट ट्रेन में सफर की परेशानी
प्रेम चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह एक बार सुपरफास्ट ट्रेन में सफर कर रहे थे। लेकिन जैसे ही लोगों को पता चला कि ट्रेन में प्रेम चोपड़ा हैं, तो हर स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि ट्रेन को हर स्टेशन पर रोकना पड़ा। लोग उनसे रिक्वेस्ट करते थे कि वे बाहर आकर वही मशहूर डायलॉग बोलें।
Bollywood News : हर स्टेशन पर डायलॉग बोलने की मजबूरी
प्रेम चोपड़ा ने बताया, “मैं बाहर आकर फिर डायलॉग बोलता था। वे बोलते थे कि उसी अंदाज से बोलिए। मैं फिर उसी अंदाज में वह डायलॉग हर स्टेशन पर बोलता था। यह सिलसिला आखिरी स्टेशन तक चलता रहा।”