Xiaomi, Redmi और Poco यूजर्स को बड़ा झटका: इन स्मार्टफोन्स का बंद हुआ सपोर्ट, बढ़ा साइबर अटैक का खतरा

- Rohit banchhor
- 04 Feb, 2025
इससे ये स्मार्टफोन हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं और साइबर अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
नई दिल्ली। Xiaomi, Redmi और Poco स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले करोड़ों यूजर्स के लिए चौंकाने वाली खबर है। चीनी कंपनी Xiaomi ने कई स्मार्टफोन्स को EOS (End of Support) लिस्ट में शामिल कर दिया है। इसका मतलब है कि इन डिवाइस पर अब कोई भी सॉफ्टवेयर या सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा। इससे ये स्मार्टफोन हैकर्स के निशाने पर आ सकते हैं और साइबर अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
Xiaomi ने क्यों बंद किया सॉफ्टवेयर सपोर्ट?
Xiaomi समय-समय पर पुराने डिवाइस का सॉफ्टवेयर सपोर्ट बंद करती रहती है। किसी भी स्मार्टफोन के लिए सिक्योरिटी अपडेट और ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड बेहद जरूरी होते हैं, जिससे डिवाइस को वायरस और हैकिंग से बचाया जा सके। लेकिन अब इन स्मार्टफोन्स को Xiaomi कोई भी नया MIUI या HyperOS अपडेट नहीं देगा।
EOS लिस्ट में कौन-कौन से स्मार्टफोन शामिल?
Redmi सीरीज- Redmi Note 11, Redmi Note 11 5G, Redmi Note 11 SE, Redmi Note 11S, Redmi Note 11S 5G, Redmi 10C, Redmi 10 2022
POCO सीरीज- POCO X4 Pro 5G, POCO M4 Pro
यूजर्स के लिए क्यों है चिंता की बात?
इन स्मार्टफोन्स को अब सिक्योरिटी पैच और नए फीचर्स का अपडेट नहीं मिलेगा। हैकर्स के लिए यह डिवाइस असुरक्षित हो सकते हैं और साइबर अटैक का खतरा रहेगा। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, बैंकिंग और पर्सनल डेटा चोरी होने की संभावना बढ़ सकती है। सिस्टम स्लो हो सकता है और नए ऐप्स इन डिवाइस पर सही से काम नहीं कर सकते।
अब यूजर्स को क्या करना चाहिए?
Xiaomi, Redmi और Poco के कई नए स्मार्टफोन्स मार्केट में उपलब्ध हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर पुराने डिवाइस को एक्सचेंज कर नया फोन खरीद सकते हैं। फोन बदलने से पहले पर्सनल डेटा, फोटोज और अन्य जरूरी फाइल्स को बैकअप करें। अगर आप EOS लिस्ट में शामिल किसी स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ऑनलाइन बैंकिंग और ट्रांजैक्शन से बचें।