Bajaj Freedom: बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली CNG + पेट्रोल बाइक, कीमत सिर्फ इतनी, जानें इसके फीचर्स

- Pradeep Sharma
- 05 Jul, 2024
CNG फुल होने के बाद बाइक 230 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. जबकि पेट्रोल और CNG दोनों को मिलाकर यह बाइक 330 किलोमीटर तक का माइलेज देगी.
Bajaj Freedom: ऑटोमोबाइल डेस्क: बजाज ऑटो ने पुणे स्थित अपने प्लांट में दुनिया की पहली CNG बाइक 'बजाज फ्रीडम 125' लॉन्च कर दी है. बजाज फ्रीडम 125 एक बेहतरीन कम्यूटर मोटरसाइकिल होगी, आकार में ये बाइक काफी पतला होगा. इसकी इंजन क्षमता 125cc है.
Bajaj Freedom: जानें इस बाइक की खासियत
- डुअल-पेंट स्कीम के साथ दमदार लुक.
- एलईडी हेडलैंप.
- ट्रेलिस फ्रेम.
- मोनो-लिंक रियर सस्पेंशन.
- 2 किलोग्राम सीएनजी टैंक.
- 2 लीटर पेट्रोल टैंक.
- रेंज: 330 किमी.
- 125 सीसी, 9.5 बीएचपी, 9.7 एनएम.
- बाइक 7 कलर में उपलब्ध है.
- बजाज फ्रीडम बुकिंग शुरू कर दी गई है.
Bajaj Freedom: बजाज फ्रीडम बाइक के 3 वैरिएंट लॉन्च हुई है. बजाज ने एक टीज़र में बताया था जिसमें फ्रीडम पर पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट करने के लिए एक स्विच दिखाया गया है. पहले लीक हुए ब्लूप्रिंट से पता चला है कि फ्रीडम में पेट्रोल टैंक होगा, जिसके नीचे सीएनजी सिलेंडर रखा जाएगा.
Bajaj Freedom: CNG फुल होने के बाद बाइक 230 किलोमीटर तक दौड़ाया जा सकता है. जबकि पेट्रोल और CNG दोनों को मिलाकर यह बाइक 330 किलोमीटर तक का माइलेज देगी. बजाज फ्रीडम का किफायती वर्जन दोनों तरफ ड्रम ब्रेक के साथ आता है.
जानें तीनों वैरिएंट की संभावित कीमत
Bajaj Freedom: यह बाइक 3 वैरिएंट में लॉन्च हुई है. जिसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल है. NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए रखी गई है, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए होगी और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है.