Airtel Network Down : एयरटेल ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाएं ठप, यूजर्स में मची हलचल...

- Rohit banchhor
- 26 Dec, 2024
डाउन्डेटेक्टर.in ने भी इस आउटेज के बारे में जानकारी दी, जिसके अनुसार, सैकड़ों यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है।
Airtel Network Down : नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के नेटवर्क में गड़बड़ी के कारण ब्रॉडबैंड और मोबाइल सेवाओं में भारी दिक्कतें आ रही हैं। कई एयरटेल यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि वे कॉल करने और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। डाउन्डेटेक्टर.in ने भी इस आउटेज के बारे में जानकारी दी, जिसके अनुसार, सैकड़ों यूजर्स ने इस समस्या को रिपोर्ट किया है।
Airtel Network Down : उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानियों का सामना-
एयरटेल नेटवर्क ठप होने से मोबाइल और ब्रॉडबैंड दोनों सेवाओं में समस्या आ रही है। यूजर्स ने बताया कि वे कॉल नहीं कर पा रहे हैं और न ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पा रहे हैं। डाउन्डेटेक्टर.in के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह 10:30 बजे के बाद से एयरटेल सर्विसेज में समस्याएं आनी शुरू हो गई थीं। इस समय तक 3000 से ज्यादा यूजर्स ने इस आउटेज के बारे में शिकायत की है।
Airtel Network Down : सोशल मीडिया पर बढ़ी शिकायतें-
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर यूजर्स ने एयरटेल के नेटवर्क डाउन होने को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। कई यूजर्स ने लिखा कि उनके एयरटेल सिम में 'No Network' आ रहा है और वे किसी भी तरह की ब्रॉडबैंड या मोबाइल सेवा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "एयरटेल ब्रॉडबैंड और मोबाइल सर्विसेज सब डाउन, गुजरात में अब सब कुछ चला गया है!" एयरटेल की ओर से इस आउटेज पर फिलहाल कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक स्टैंडर्ड रिप्लाई करते हुए कंपनी ने यूजर्स से अपने एयरटेल नंबर शेयर करने का अनुरोध किया है, ताकि वे उनकी समस्या का समाधान कर सकें।
Airtel Network Down : कंपनी की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं-
हालांकि, एयरटेल ने इस आउटेज के कारण और समय के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है, लेकिन कंपनी का कहना है कि वे यूजर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं।