रिटायरमेंट से दो दिन पहले 50 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया कृषि अधिकारी

- Rohit banchhor
- 28 Jun, 2025
आरोपी अधिकारी अपने रिटायरमेंट से महज दो दिन पहले लालच में पड़कर घूस लेते पकड़े गए।
MP News : सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह घटना शनिवार, 28 जून को हुई, जब आरोपी अधिकारी अपने रिटायरमेंट से महज दो दिन पहले लालच में पड़कर घूस लेते पकड़े गए।
ग्राम बिल्हरा निवासी सुनील कुमार जैन ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज की थी कि उनकी कृषि दवाइयों की दुकान ‘कृषक खुशहाली’ के लाइसेंस नवीनीकरण और मक्का के सैंपल की जांच रिपोर्ट तैयार करने के लिए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी संतोष कुमार जैन ने 60 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने पहले ही 10 हजार रुपये ले लिए थे और शेष 50 हजार रुपये की मांग कर रहा था। सुनील की शिकायत पर लोकायुक्त ने त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम ने जाल बिछाया। शनिवार को जैसे ही संतोष कुमार जैन ने सुनील की दुकान (सब्जी मंडी, सागर) में 50 हजार रुपये की रिश्वत ली, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस ऑपरेशन में उप पुलिस अधीक्षक संजय जैन, निरीक्षक केपीएस बेन, और उप निरीक्षक अभिषेक वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम ने मौके से नकदी और संबंधित दस्तावेज जब्त किए।
आरोपी संतोष कुमार जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वह अन्य मामलों में भी रिश्वतखोरी में शामिल थे।