Breaking News
:

UPI One World Wallet Service: भारत में UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस की शुरु, G20 शिखर सम्मेलन के दौरान हुआ था ऐलान

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नॉन-रेसिडेंशियल इंडियन्स (NRIs) और देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इसकी सर्विस की घोषणा पहली बार पिछले साल G20 शिखर सम्मेलन के दौरान

नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नॉन-रेसिडेंशियल इंडियन्स (NRIs) और देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इसकी सर्विस की घोषणा पहली बार पिछले साल G20 शिखर सम्मेलन के दौरान

नई दिल्ली। UPI One World Wallet Service:  नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने नॉन-रेसिडेंशियल इंडियन्स (NRIs) और देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस को लॉन्च कर दिया है। इसकी सर्विस की घोषणा पहली बार पिछले साल G20 शिखर सम्मेलन के दौरान की गई थी जिसकी मेजबानी भारत ने की थी।


UPI One World Wallet Service:  UPI वन वर्ल्ड वॉलेट सर्विस उन यात्रियों को यूनिफाइड पेमेंटस इंटरफेस (UPI) सिस्टम को एक्सेस और इसके इस्तेमाल से पेमेंट करने की अनुमति देगा जिनके पास इंडियन बैंक अकाउंट नहीं है। इस इनिशिएटिव को NPCI ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मार्गदर्शन में IDFC First बैंक और ट्रांसकॉर्प इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से शुरू किया गया था।


UPI One World Wallet Service:  एनपीसीआई ने एक पोस्ट में इस सर्विस की घोषणा करते हुए कहा कि भारत आने वाले यात्री यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट के साथ सुरक्षित डिजिटल पेमेंट कर सकेंगे और देश भर के व्यापारियों और विक्रेताओं के साथ लेन-देन कर सकेंगे। इस सेवा से यात्रियों को बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने या कई विदेशी मुद्रा लेनदेन की परेशानी से छुटकारा मिलेगा।


पेमेंट करना होगा आसान,  इन यूजर्स को मिलेगा फायदा


UPI One World Wallet Service:  यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट सेवा के साथ, विदेशी यात्री और NRIs प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI)-यूपीआई ऐप डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद यूजर्स पेमेंट करने के लिए अपने स्मार्टफोन के कैमरे से किसी भी मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन कर सकेंगे।


UPI One World Wallet Service:  यात्री अपनी यूपीआई आईडी के साथ ऑनलाइन लेनदेन भी कर सकते हैं. एनपीसीआई ने कहा कि यूपीआई वन वर्ल्ड वॉलेट का इस्तेमाल मर्चेंट स्टोर, होटल और रेस्तरां के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग, मनोरंजन, ट्रांसपोर्टेशन, ट्रैवल बुकिंग और ऐसे ही काफी सारे कामों के लिए कर सकेंगे।


UPI One World Wallet Service:  इस सर्विस का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को देश भर में ऑथोराइज्ड इशूअर्स से PPI-UPI ऐप प्राप्त करना होगा। एक बार ऐप जारी हो जाने के बाद, यात्री अपने पसंद के हिसाब से अमाउंट INR में ऐप में लोड कर सकते हैं।


UPI One World Wallet Service:  फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेशन के हिसाब से किसी भी अनयूज्ड अमाउंट को ओरिजनल सोर्स में वापस ट्रांसफर कर दिया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य इंटरनेशनल विजिटर्स के लिए भारत में ट्रैवल और स्टे को सहज बनाना है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us