Triumph Speed T4 Launched: ट्रायम्फ स्पीड टी4 का नया बाजा ऑरेंज वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत और जबरदस्त फीचर्स

Triumph Speed T4 Launched: ऑटोमोबाइल डेस्क: ट्रायम्फ मोटरसाइकिल्स इंडिया ने अपनी लोकप्रिय 400 सीसी बाइक, स्पीड टी4 का नया कलर वेरिएंट ‘बाजा ऑरेंज’ लॉन्च किया है। यह नया रंग रेगिस्तानी सुबह की सुनहरी धूप से प्रेरित है, जो बाइक को स्टाइलिश और अट्रेक्टिव लुक देता है। स्पीड टी4 बाजा ऑरेंज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये है। यह नया वेरिएंट अब कैस्पियन ब्लू, पर्ल व्हाइट, लावा रेड ग्लॉस, फैंटम ब्लैक और स्टॉर्म ग्रे जैसे अन्य रंगों के साथ उपलब्ध है।
स्टाइल और परफॉर्मेंस
स्पीड टी4 बाजा ऑरेंज में डुअल-टोन ऑरेंज और ग्रे फिनिश वाला फ्यूल टैंक, ब्रश स्टील एग्जॉस्ट, 3D बैज, नया फ्रेम कलर और टायर पर स्ट्राइप पैटर्न जैसे खास फीचर्स हैं। यह बाइक 398cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन से लैस है, जो 31 पीएस की पावर और 36 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसमें स्लिपर क्लच, डुअल-चैनल एबीएस, 43 एमएम टेलिस्कोपिक फोर्क्स, ऑल-LED लाइटिंग, LCD स्क्रीन, एडजस्टेबल लीवर्स और 17-इंच अलॉय व्हील जैसे प्रीमियम फीचर्स हैं। मोटी फोम वाली सीट और हाई-प्रोफाइल रेडियल टायर राइडिंग कंफर्ट को बढ़ाते हैं।
बाजार में शानदार प्रदर्शन
ट्रायम्फ की 400 सीसी TR-सीरीज ने वित्त वर्ष 2025 में 30% की बिक्री वृद्धि दर्ज की है। स्पीड टी4 की बिक्री दोगुनी होकर मॉडर्न क्लासिक सेगमेंट में दूसरा स्थान हासिल कर चुकी है। यह बाइक स्पीड 400 पर आधारित है और ब्रिटिश मोटरसाइकिलिंग की विरासत को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़ती है।
कम्पटीशन
स्पीड टी4 का मुकाबला रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411, हार्ले डेविडसन X440, जावा 42 Bobber FJ 350 और गुरिल्ला 450 से है। नया बाजा ऑरेंज वेरिएंट स्टाइल और परफॉर्मेंस के मामले में ग्राहकों को लुभाने के लिए तैयार है।