Tattoo : इन 5 जगहों पर टैटू बनवाने से बचें, स्किन इंफेक्शन और दर्द के साथ हो सकता है पछतावा

- Rohit banchhor
- 15 May, 2025
अगर आप टैटू बनवाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें कि शरीर के किन हिस्सों पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए।
Tattoo : डेस्क न्यूज। टैटू आजकल फैशन और आत्म-अभिव्यक्ति का प्रतीक बन चुका है। युवा हों या बुजुर्ग, कई लोग अपनी पसंद के कोट्स, नाम या डिज़ाइन को शरीर पर उकेरकर अपनी पहचान को खास बनाना चाहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर की कुछ जगहों पर टैटू बनवाना न केवल दर्दनाक हो सकता है, बल्कि स्किन इंफेक्शन, एलर्जी और नर्व डैमेज जैसी गंभीर समस्याओं का कारण भी बन सकता है? अगर आप टैटू बनवाने की सोच रहे हैं, तो पहले जान लें कि शरीर के किन हिस्सों पर टैटू बनवाने से बचना चाहिए।
Tattoo : 1. हाथों और हथेलियों पर टैटू-
हाथ और हथेलियां हमारे शरीर के सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले हिस्से हैं। यहां की स्किन पतली होती है और बार-बार धुलने, धूप और घर्षण के कारण टैटू जल्दी फीका पड़ जाता है। हथेलियों पर स्किन तेजी से रीजेनेरेट होती है, जिससे टैटू मिटने का खतरा रहता है। इसके अलावा, हड्डियों के पास पतली स्किन होने के कारण टैटू बनवाना बेहद दर्दनाक हो सकता है।
Tattoo : 2. बाइसेप्स के नीचे और बगल (अंडरआर्म्स)-
बगल का हिस्सा शरीर का सबसे संवेदनशील क्षेत्र है। यहां की स्किन नाजुक होती है, और टैटू बनवाने पर असहनीय दर्द हो सकता है। पसीने के कारण इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है, और टैटू जल्दी खराब हो सकता है। इस क्षेत्र में टैटू बनवाना स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है।
Tattoo : 3. कोहनी (Elbow)-
कोहनी की स्किन मोटी और सूखी होती है, जिसके कारण टैटू का इंक ठीक से सेट नहीं हो पाता। बार-बार टच-अप की जरूरत पड़ती है। साथ ही, कोहनी पर स्किन के नीचे हड्डी होने के कारण टैटू बनवाना अत्यधिक दर्दनाक होता है। इस जगह टैटू बनवाने से बचना ही बेहतर है।
Tattoo : 4. पैरों के तलवे (Soles of Feet)-
पैरों के तलवे लगातार जमीन के संपर्क में रहते हैं, और यहां की स्किन मोटी होती है। चलने, पसीने और घर्षण के कारण टैटू का इंक फैल सकता है या धुंधला पड़ सकता है। इस क्षेत्र में टैटू बनवाना न केवल दर्दनाक होता है, बल्कि इसका रखरखाव भी मुश्किल होता है।
Tattoo : 5. हथेलियां (Palms)-
हथेलियों पर टैटू बनवाना जोखिम भरा होता है, क्योंकि यहां की स्किन बार-बार रीजेनेरेट होती है और लगातार उपयोग में रहने के कारण टैटू जल्दी मिट सकता है। साथ ही, इस क्षेत्र में टैटू बनवाना दर्दनाक और लंबे समय तक ठीक होने वाला प्रोसेस होता है।