Tata Harrier EV Launch: टाटा हैरियर ईवी लॉन्च, 600 किमी से ज्यादा की मिलेगी रेंज, जानें कीमत और फीचर्स

Tata Harrier EV Launch: ऑटोमोबाइल डेस्क: टाटा मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी, टाटा हैरियर ईवी, को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी पहली झलक जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में दिखाई गई थी। टाटा हैरियर ईवी ग्राहकों को सिंगल चार्ज पर 600 किलोमीटर से अधिक की शानदार ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 21.49 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया है। आइए टाटा हैरियर ईवी के फीचर्स, पावरट्रेन और रेंज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
जबरदस्त फीचर्स से लैस है हैरियर ईवी
टाटा हैरियर ईवी का केबिन आकर्षक और आधुनिक है, जिसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें 14.53-इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मौजूद है, जो डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ जोड़ा गया है। अन्य फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, 10-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम और ऑल-डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर शामिल हैं। ये सुविधाएं इसे प्रीमियम और आरामदायक बनाती हैं।
600 किमी से ज्यादा की रेंज
पावरट्रेन की बात करें तो टाटा हैरियर ईवी में दो बैटरी ऑप्शन हैं: 65 kWh और 75 kWh। 75 kWh बैटरी पैक के साथ यह एसयूवी सिंगल चार्ज पर 627 किलोमीटर की दमदार रेंज देती है। वहीं, वास्तविक परिस्थितियों में इसकी रेंज 480 से 505 किलोमीटर के बीच है। चार्जिंग के लिए, 7.2 kW AC चार्जर से यह 10 से 100 प्रतिशत तक 10.7 घंटे में चार्ज होती है। इसके अलावा, 120 kW डीसी फास्ट चार्जर से बैटरी 25 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।