लॉन्च हुआ Samsung Galaxy Z Fold 6 का स्पेशल एडिशन, मिलेगा 200-मेगापिक्सल का कैमरा, जानिए फीचर्स और कीमत

टेक डेस्क: Samsung ने अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 6 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस नए मॉडल को फिलहाल कुछ चुनिंदा बाजारों में लॉन्च किया गया है। पहले के मुकाबले यह फोन हल्का और पतला है, साथ ही इसके कैमरा और डिस्प्ले में भी सुधार किए गए हैं।
कितनी है कीमत:
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition की शुरुआती कीमत दक्षिण कोरिया में KRW 2,789,600 (लगभग ₹1,70,000) रखी गई है। यह फोन 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में उपलब्ध होगा, जिसे ब्लैक शैडो कलर में लॉन्च किया गया है। हालांकि, भारतीय बाजार में इसके लॉन्च की कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स:
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में पहले के मॉडल के मुकाबले कई बदलाव किए गए हैं, जो इसे और भी बेहतरीन बनाते हैं। इसमें 8-इंच की बड़ी इंटरनल स्क्रीन और 6.5-इंच की बाहरी स्क्रीन दी गई है, जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में 7.60-इंच की इंटरनल और 6.3-इंच की बाहरी स्क्रीन थी।
एर्गोनॉमिक्स को भी बेहतर किया गया है, जिससे यह नया मॉडल स्टैंडर्ड Galaxy Z Fold 6 से 1.5mm पतला और 3 ग्राम हल्का हो गया है। इसका कुल वजन 236 ग्राम है और मोटाई 10.6mm है, जो इसे उपयोग के दौरान और अधिक सुविधाजनक बनाता है।
कैमरा और परफॉर्मेंस
इस स्पेशल एडिशन में कैमरा को भी अपग्रेड किया गया है। मुख्य वाइड-एंगल कैमरा अब 200-मेगापिक्सल का है, जो पहले के मॉडल से काफी बेहतर है, जबकि बाकी के लेंस पहले जैसे ही हैं।
प्रोसेसिंग के लिए इसमें Snapdragon 8 Gen 3 for Galaxy चिपसेट का उपयोग किया गया है, जो इसकी परफॉर्मेंस को और भी प्रभावी बनाता है। इसके साथ ही 16GB रैम और 512GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जो मल्टीटास्किंग और डेटा स्टोरेज के लिहाज से काफी बेहतर है।
Galaxy AI फीचर्स
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition में Galaxy AI तकनीक का भी समर्थन है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के जरिए फोन की कार्यक्षमता को और भी बढ़ाता है।
Samsung Galaxy Z Fold 6 Special Edition उन यूज़र्स के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है, जो अत्याधुनिक तकनीक, बेहतर कैमरा और बड़ी स्क्रीन के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन के तलाश में हैं।