Breaking News
:

South Africa won the ICC WTC Title: 27 साल बाद हटा चोकर्स का तमगा, दक्षिण अफ्रीका ने जीता आईसीसी WTC खिताब, ऑस्ट्रेलिया को हराकर रचा इतिहास

South Africa won the ICC WTC Title

South Africa won the ICC WTC Title: मुंबई: दक्षिण अफ्रीका ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2025 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर 27 साल के आईसीसी खिताबी सूखे को खत्म कर दिया। यह उनकी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी है, इससे पहले उन्होंने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। एडेन मार्करम की शानदार 136 रनों की पारी और कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की साझेदारी ने प्रोटियाज को ऐतिहासिक जीत दिलाई।




मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 212 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रनों पर सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 74 रनों की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी तीसरे दिन 207 रनों पर खत्म हुई, जिससे दक्षिण अफ्रीका को 282 रनों का लक्ष्य मिला।


चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रेयान रिकेल्टन केवल छह रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने, जबकि वियान मुल्डर 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 70 रनों पर दो विकेट गंवाने के बाद मार्करम और बावुमा ने पारी को संभाला। दोनों ने 250 गेंदों में 147 रनों की साझेदारी की, जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।



चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने दो विकेट पर 213 रनों से शुरुआत की। बावुमा 66 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स आठ रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर बोल्ड हुए। मार्करम ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन 136 रन (207 गेंद, 14 चौके) बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। अंत में डेविड बेडिंघम (21*) और काइल वेरेने (4*) ने नाबाद रहकर टीम को जीत की दहलीज पार कराई। दक्षिण अफ्रीका ने 83.4 ओवर में पांच विकेट पर 285 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया।


ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए, जबकि हेजलवुड और कमिंस को एक-एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने मैच में धारदार गेंदबाजी करते हुए नौ विकेट चटकाए।


मार्करम को 136 रनों की धमाकेदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दक्षिण अफ्रीका डब्ल्यूटीसी जीतने वाली तीसरी टीम बनी, इससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब जीता था। इस जीत ने दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट इतिहास में सुनहरा अध्याय जोड़ा।



Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us