Sonakshi Sinha: पति के साथ दबंग गर्ल ने शेयर की इंस्टाग्राम स्टोरी, जानें शादी के बाद कितनी बदल गई सोनाक्षी सिन्हा, देखें नया लुक

- VP B
- 05 Jul, 2024
अब सोनाक्षी ने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने बताया कि जहीर संग शादी के कुछ दिनों बाद ही उनकी जिंदगी बदल गई है। इस फोटो के पोस्ट होते ही वो एक बार फिर ख़बरों में छा गई.
Sonakshi Sinha: मनोरंजन डेस्क: बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में शादी के बंधन में बंध गई है. सोनाक्षी सिन्हा ने बीते 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. जिसके बाद दोनों हनीमून पर गए थे. जहां से उनकी रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। अब सोनाक्षी ने एक और तस्वीर साझा की है जिसमें उन्होंने बताया कि जहीर संग शादी के कुछ दिनों बाद ही उनकी जिंदगी बदल गई है। इस फोटो के पोस्ट होते ही वो एक बार फिर ख़बरों में छा गई.
Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति के साथ ताजा तस्वीर साझा किया है, और बताया कि, जाहिर को डेट करने से लेकर शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है. दबंग गर्ल ने लिखा- 'ये फोटो मैं नॉर्मली पोस्ट कर रही हूं। अब हम 'बेस्ट फ्रेंड' नहीं रहे बल्कि पति-पत्नी बन चुके हैं। सच कहूं तो बीते 7 साल बेहद अलग लग रहे थे। अब चीजें अलग लग रही है।' यह पोस्ट इंस्टाग्राम में तेजी से वायरल हो रहा है.
Sonakshi Sinha: बता दें सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बीते लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है. उन्होंने एक बार बताया था कि शादी से पहले एक दूसरे को 7 साल तक डेट किया था. इस कपल ने शादी के कुछ दिनों पहले एक-दूसरे को डेट करने की बात बताई थी.