Share Market: हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त दर्ज – जानिए आज का हाल

- VP B
- 22 Jul, 2025
आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में मजबूती दर्ज की गई, जिससे निवेशकों को राहत मिली। बैंकिंग, आईटी और ऑटो सेक्टर में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। विशेषज्ञों का मानना है कि ग्लोबल संकेतों और घरेलू नीतियों का सकारात्मक असर बाजार पर दिख रहा है।
Share Market: मुंबई: कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 82,374.85 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 0.30% चढ़कर 25,166.65 पर पहुंचा। बाजार में निवेशकों का उत्साह बना रहा।
Share Market: आज के कारोबार में टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी, हैवेल्स इंडिया, 360 वन डब्ल्यूएएम, एरिसिन्फ्रा सॉल्यूशंस, बीएल कश्यप एंड संस, एफकॉन्स इंफ्रास्ट्रक्चर और लेमन ट्री होटल्स के शेयरों पर निवेशकों की नजर रहेगी।
Share Market: भारतीय रुपये में भी मामूली मजबूती देखी गई। मंगलवार को यह 86.25 प्रति डॉलर पर खुला, जो सोमवार के 86.29 के बंद स्तर से थोड़ा बेहतर है।
Share Market: सोमवार को बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया था। बीएसई सेंसेक्स 442 अंकों की बढ़त के साथ 82,200.34 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 0.49% की तेजी के साथ 25,090.70 पर रहा। बाजार की यह सकारात्मक गति निवेशकों के लिए आशाजनक संकेत दे रही है।