UP News : लखनऊ से उड़ी ‘ब्रह्मोस’ की शक्ति, राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने आत्मनिर्भर भारत की मिसाइल खेप को दिखाई हरी झंडी

- Rohit banchhor
- 18 Oct, 2025
इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
UP News : लखनऊ। भारत की रक्षा क्षमता और ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन को नई ऊँचाई देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को लखनऊ स्थित ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्रोडक्शन यूनिट से ब्रह्मोस मिसाइलों के पहले बैच को हरी झंडी दिखाई। इस ऐतिहासिक मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के कुछ महीनों बाद लखनऊ से ब्रह्मोस निर्माण की शुरुआत को भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता का नया अध्याय माना जा रहा है। राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ से मिसाइल उत्पादन की यह शुरुआत भारत को न सिर्फ सैन्य रूप से मज़बूत, बल्कि वैश्विक रक्षा निर्यातक बनाने की दिशा में भी बड़ा कदम है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में दिखाई ताकत-
हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली और ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान के आतंकवादी ढांचों पर सटीक प्रहार किए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, चार दिनों तक चले संघर्ष में ब्रह्मोस ने पाकिस्तानी हवाई ठिकानों और छावनियों पर विनाशकारी असर डाला था।
डीआरडीओ और रूस की साझेदारी से तैयार ब्रह्मोस-
ब्रह्मोस मिसाइल का निर्माण डीआरडीओ और रूसी कंपनी एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया की संयुक्त तकनीक से हुआ है। यह सुपरसोनिक मिसाइल अब भारत में ही बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है जिससे न केवल रक्षा लागत घटेगी बल्कि भारत के रक्षा उद्योग को भी नई दिशा मिलेगी।
सीएम योगी ने कहा — लखनऊ बना भारत की सैन्य ताकत का केंद्र-
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज लखनऊ सिर्फ राजनीति या संस्कृति का केंद्र नहीं, बल्कि भारत की सैन्य शक्ति का केंद्र बन गया है। यह उत्तर प्रदेश के गौरव और देश की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है।”