UP News : सीएम योगी ने 4.83 लाख लाभार्थियों को दी छात्रवृत्ति, बोले- युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित दशमोत्तर और पूर्वदशम छात्रवृत्ति अंतरण कार्यक्रम में 4.83 लाख पिछड़े वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की। इस अवसर पर कुल 126 करोड़ रुपये छात्रों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए।
UP News : इस कार्यक्रम का आयोजन पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने किया। मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर कहा कि छात्रवृत्ति का उद्देश्य विद्यार्थियों को शिक्षा में प्रोत्साहित करना और उनके कौशल व ऊर्जा के माध्यम से समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान देना है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष लखनऊ में दशमोत्तर और पूर्वदशम के 10,28,205 छात्रों को कुल 297.95 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी गई।
UP News : सीएम ने कहा,“हमारा संकल्प है कि किसी भी युवा, छात्र-छात्रा, विशेषकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के भविष्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देंगे। यह सरकार की प्राथमिकता है कि शिक्षा का लाभ सीधे और समय पर लाभार्थियों तक पहुंचे।”
UP News : मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को दीपावली से पूर्व यह उपहार मिलने पर बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
UP News : इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार ने यह संदेश दिया कि शिक्षा और छात्र कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और राज्य में सभी वर्ग के युवाओं को समान अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।