Maharashtra: महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, खाई में गिरी पिकअप, अस्तंबा देवी यात्रा से लौट रहे 8 श्रद्धालुओं की मौत

Maharashtra: नई दिल्ली। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चांदशैली घाट पर श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी श्रद्धालु अस्तंबा देवी के दर्शन कर लौट रहे थे।
Maharashtra: जानकारी के मुताबिक, चढ़ाई के दौरान वाहन चालक ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते पिकअप पलटते हुए घाटी में गिर पड़ी। हादसा इतना भीषण था कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कई श्रद्धालु नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही शाहदा पुलिस थाना क्षेत्र की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
Maharashtra: घायलों को तत्काल तलोदा उप-जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।
Maharashtra: गौरतलब है कि अस्तंबा देवी की यात्रा आदिवासी समुदाय के बीच अत्यंत लोकप्रिय है, जहां गुजरात और महाराष्ट्र से हजारों श्रद्धालु आते हैं। चांदशैली घाट का रास्ता अत्यंत खतरनाक माना जाता है, जहां पहले भी हादसे हो चुके हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।