MP News : हाईटेंशन तार की चपेट में आया लोडिंग वाहन, चालक की मौत, 7 मजदूर झुलसे

MP News : जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के ग्वारी गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। मक्का तोड़ने आए मजदूरों को लेकर जा रहा एक लोडिंग वाहन 11 केवी हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन महिलाओं समेत सात मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।
बता दें कि मृतक चालक की पहचान रोशन लडिया 45 वर्ष निवासी मंडला के रूप में हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब वाहन मक्का तोड़ाई के लिए मजदूरों को लेकर खेत की ओर जा रहा था। रास्ते में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की ऊंचाई का अंदाजा नहीं होने के कारण वाहन का ऊपरी हिस्सा तार से टकरा गया।
जैसे ही वाहन तार के संपर्क में आया, जोरदार धमाका हुआ और वाहन में आग लग गई। ड्राइवर की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई, जबकि मजदूरों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल और बाद में बेहतर इलाज के लिए जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार, सभी झुलसे मजदूरों की हालत फिलहाल स्थिर है।