Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार पर बोलकर बुरे फंसे पी. चिदंबरम, कांग्रेस आलाकमान नाराज

- Rohit banchhor
- 12 Oct, 2025
इस गलती की कीमत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी थी पर कांग्रेस में नाराजगी बढ़ गई है।
Operation Blue Star: नई दिल्ली। P. Chidambaram on Operation Blue Star: ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के इस बयान पर कि ऑपरेशन ब्लू स्टार को अंजाम देने का तरीका गलत था। और इस गलती की कीमत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी थी पर कांग्रेस में नाराजगी बढ़ गई है।
चिदंबरम के इस बयान के बाद, बीजेपी ने चिदंबरम पर कांग्रेस की भूलों को देर से स्वीकार करने का आरोप लगाया है, जबकि कांग्रेस के अंदर ही राशिद अल्वी जैसे नेताओं ने उन पर पार्टी और इंदिरा गांधी पर हमला करने का सवाल उठाया है। इस बयान के बाद चिदंबरम को अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा के पूर्व सदस्य राशिद अल्वी की आलोचना का भी सामना करना पड़ा।
अब एक समाचार एजेंसी से बातचीत में राशिद अल्वी ने चिदंबरम के बयान पर सवाल उठाए। अल्वी ने कहा कि ऑपरेशन ब्लू स्टार सही था या गलत, यह एक अलग बात है, लेकिन 50 साल बाद चिदंबरम को कांग्रेस पार्टी और इंदिरा गांधी पर हमला करने की क्या जरूरत पड़ गई।
राशिद अल्वी ने इस पूरे घटनाक्रम को बेहद दुखद बताया, क्योंकि उनके अनुसार चिदंबरम वैसी ही बातें कर रहे हैं जैसी बीजेपी और प्रधानमंत्री अक्सर करते हैं। अल्वी ने संदेह व्यक्त करते हुए पूछा कि चिदंबरम के खिलाफ अभी भी कोर्ट में मामले चल रहे हैं, इसलिए कहीं उन पर कोई दबाव तो नहीं है जो उन्हें कांग्रेस पर हमला करने के लिए मजबूर कर रहा है। अल्वी ने पूछा कि कौन सी बात उन्हें मजबूर कर रही है।