CG News : CM साय ने तारापुर में किया सम्राट चौधरी के लिए चुनाव प्रचार, जनता से पीएम मोदी के विजन के पक्ष में मतदान की अपील

CG News : रायपुर/पटना: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने बिहार के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में एनडीए के लोकप्रिय प्रत्याशी और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के लिए जोरदार चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकसित भारत के विजन के समर्थन में मतदान करें।
CG News : मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशभर में जो विकास और विश्वास का मार्ग बना है, उसका प्रतिबिंब यहां की जनता में भी साफ दिखाई दे रहा है। कार्यक्रम में मौजूद जनता की बढ़ती उत्साह और कार्यकर्ताओं की उमंग यह संकेत दे रही है कि बिहार में एनडीए की भारी बहुमत से जीत की संभावना मजबूत है।
CG News : इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया और सम्राट चौधरी के समर्थन में जनता को जागरूक किया।