Share Market: सपाट होकर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 53 अंक लुढ़का, निफ्टी 24,300 के पार

Share Market: व्यापार डेस्क: शेयर बाजार आज शुक्रवार को सपाट होकर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में 500 अंकों की कमजोरी के बाद आखिरी सत्र में बाजार में रौनक लौटी। आखिरकार BSE सेंसेक्स 53.07 (-0.06%) अंकों की गिरावट के साथ 79,996.60 लेवल पर बंद हुआ। जबकि, NSE निफ्टी50 21.70 (0.09%) अंकों की बढ़त के साथ 24,323.85 के स्तर पर हरे निशान पर बंद होने में सफल रहा।
Share Market: इससे पहले आज सुबह शुरुआती कारोबार में BSE सेंसेक्स 500 अंकों तक फिसलकर 80,000 के स्तर से फिसल गया। वहीं, NSE निफ्टी50 भी कमजोर होकर 24200 के नीचे पहुंच गया। सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर BSE सेंसेक्स में 417.00 (0.52%) अंकों की नरमी के साथ 79,674.73 के स्तर पर कारोबार नजर आया। दूसरी ओर, NSE निफ्टी50 92.21 (0.38%) अंक नीचे गिरकर 24,217.85 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।