Share Market 4 July: शेयर मार्केट में बूम, नए ऑल टाइम हाई पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी

- VP B
- 04 Jul, 2024
भारतीय शेयर मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 80374 के नए शिखर को छू चुका है।
नई दिल्ली/मुंबई। Share Market 4 July: भारतीय शेयर मार्केट के दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स 80374 के नए शिखर को छू चुका है। निफ्टी भी 24000 के पार चला गया है। एनएसई पर 2418 स्टॉक ट्रेड कर रहे हैं, जिनमें 1592 हरे निशान पर हैं।
Share Market 4 July: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर एचडीएफसी बैंक में करीब डेढ़ पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। टॉप गेनर्स में टाटा मोटर्स करीब दो फीसद ऊपर 994.65 रुपए, आईसीआईसीआई बैंक 1.52 फीसद ऊपर 1219.55 रुपए, इन्फोसिस 1.27 फीसद की बढ़त के साथ 1648.25 रुपए पर पहुंच गया है। टीसीएस और एचसीएल टेक में भी एक फीसद से अधिक की बढ़त है।