Satya Nadella: माइक्रोसॉफ्ट CEO सत्या नडेला बोले- भारत बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा डेवलपर हब, 2030 तक अमेरिका को पीछे छोड़ने का अनुमान
Satya Nadella: बैंगलुरु: भारत के आईटी और तकनीकी क्षेत्र के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन और सीईओ सत्या नडेला ने बेंगलुरु में कहा कि वर्ष 2030 तक भारत GitHub पर दुनिया की सबसे बड़ी डेवलपर कम्युनिटी वाला देश बन जाएगा। वर्तमान में अमेरिका पहले और भारत दूसरे स्थान पर है, लेकिन नडेला का मानना है कि भारत की तेजी से बढ़ती टेक क्षमताएं उसे शीर्ष पर पहुंचा देंगी।
Satya Nadella: GitHub एक वैश्विक प्लेटफॉर्म है, जहां डेवलपर्स अपना कोड सेव करते हैं और सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट्स पर काम करते हैं। नडेला ने कहा कि भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) को अपनाने की रफ्तार दुनिया में सबसे तेज है। यहां के डेवलपर्स न केवल संख्या में बढ़ रहे हैं, बल्कि जटिल और बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं।
Satya Nadella: उन्होंने बताया कि भारत के पास अपार तकनीकी प्रतिभा है, जो आने वाले वर्षों में ग्लोबल एआई क्रांति का नेतृत्व करेगी। नडेला ने कहा कि वे भारत में और अधिक निवेश करने को लेकर उत्साहित हैं। वर्तमान में वह भारत दौरे पर हैं और देश के डेवलपर्स व टेक्नोलॉजी लीडर्स से मुलाकात कर भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा कर रहे हैं।

