Jharkhand Bridge Collapsed: पांच करोड़ का पुल, पहली बारिश में ढहा, दिए जांच के आदेश

Jharkhand Bridge Collapsed: रांची: झारखंड के गिरिडीह में बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक पुल ढह गया. अरगा नदी पर पांच करोड़ से ज़्यादा के लागत से बना पुल ढह गया है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से पिलर कमज़ोर हो गया जिसके कारण गार्डर टूटकर नीचे गिर गया. यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी मार्ग पर डुमरीटोला और कारीपहरी गांवों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है.
Jharkhand Bridge Collapsed: कई स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बारिश पुल झेल नहीं पाया। और पुल भरभरा कर गिर गया, पल टूटने की आवाज इतनी तेज थी कि, स्थानीय लोग डर गए. गनीमत रही की हादसे के वक़्त वहां कोई मौजूद नहीं था. वरना कई लोगों की जान जा सकती थी. बता दें, अब तक पुल गिरने के मामले बिहार से आ रहे हैं, जहां ग्यारह दिनों के भीतर पांच पुल ढह गए थे. बता दें इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए है.