CG News : एनटीपीसी और रेलवे साइडिंग करीछापर की साँठगाँठ से हो रहा है कोयले के हेर फेर - रजनीकांत तिवारी

- Rohit banchhor
- 30 Jun, 2024
CG News : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। एनटीपीसी और रेलवे साइडिंग करीछापर की साँठगाँठ से हो रहा है कोयले के हेर फेर।
CG News : गौरीशंकर गुप्ता, घरघोड़ा। एनटीपीसी और रेलवे साइडिंग करीछापर की साँठगाँठ से हो रहा है कोयले के हेर फेर। एनटीपीसी लिमिटेड करीछापर साइडिंग के कोयला का ठेकेदार द्वारा खुलेआम चोरी का खेल जारी है! चौंकाने वाली बात है यह जाँच का विषय है खुले रुप इतनी बड़ी मात्रा में निजी भूमि में डंप करने की आवश्यकता क्यों पड़ी।
CG News : साफ़ दिखाई देता है कि एनटीपीसी और प्रशासन के अधिकारीयों की साँठगाँठ से ही इस प्रकार का खेल मुमकिन है बीजेपी के सरकार में लगातार कोल माफ़ियों के हौसले बुलंद है खदान के अंदर ग्रेड बदलने का खेल हो या खदान के बाहर प्रशासन से साँठ गाँठ कर चोरी करने का खेल हो निंरतर जारी है।