Blast in cement factory: सीमेंट फैक्ट्री में ब्लास्ट, 15 मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती

- Pradeep Sharma
- 07 Jul, 2024
Blast in cement factory: आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट होने से 15 मजदूर घायल हो गए। घायलों में स्थानीय और उत्तर भारतीय शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती
नंदीगामा(आंध्र प्रदेश)। Blast in cement factory: आंध्र प्रदेश के एनटीआर जिले में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में विस्फोट होने से 15 मजदूर घायल हो गए। घायलों में स्थानीय और उत्तर भारतीय शामिल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Blast in cement factory: नंदीगामा के सहायक पुलिस आयुक्त बी रवि किरण ने बताया कि जब मजदूर दूसरी मंजिल पर थे, तो एनटीआर जिले के जग्गैयापेटा मंडल में बुडावाड़ा अल्ट्रा टेक सीमेंट फैक्ट्री में तीसरी मंजिल से सीमेंट निर्माण में इस्तेमाल होने वाली कुछ बेहद गर्म सामग्री उन पर गिर गई।इस गर्म सामग्री की वजह से कई लोग झुलस गए।