Breaking News
:

बजाज फ्रीडम 125 CNG : जुलाई में शानदार सेल्स, 1Kg CNG में 100Km से ज्यादा माइलेज

Bajaj Freedom 125 CNG

बजाज फ्रीडम 125 में 125cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है।

Bajaj Freedom 125 CNG : डेस्क न्यूज। देश की पहली CNG मोटरसाइकिल, बजाज फ्रीडम 125, की सेल्स का पहला डेटा जारी हो गया है। कंपनी ने इसकी बिक्री की शुरुआत सिर्फ गुजरात और महाराष्ट्र में की थी, जहां यह लिमिटेड जगहों पर उपलब्ध थी। जुलाई के महीने में इस मोटरसाइकिल की 1,933 यूनिट बिकीं। इस शानदार प्रदर्शन के बाद अब इसकी सेल्स में इजाफा होने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी ने अब इसे देश के 88 शहरों में उपलब्ध करा दिया है।


Bajaj Freedom 125 CNG : फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस-
बजाज फ्रीडम 125 में 125cc का सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। यह इंजन 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। मोटरसाइकिल में CNG सिलेंडर सीट के नीचे फिट किया गया है, जिसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया गया है।


Bajaj Freedom 125 CNG : सेफ्टी और कलर ऑप्शंस-
इस मोटरसाइकिल पर 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं, जिससे इसकी विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके। कंपनी ने इसे 7 अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, जिसे ग्राहक ऑनलाइन या कंपनी के डीलर के पास जाकर बुक कर सकते हैं।


Bajaj Freedom 125 CNG : वेरिएंट्स और कीमत-
बजाज फ्रीडम 125 CNG को 3 वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम। इनमें से NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए रखी गई है।


Bajaj Freedom 125 CNG : डिलीवरी और मार्केट प्लानिंग-
सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी, और अगले क्वार्टर से इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का दावा है कि कुछ ही हफ्तों में इस मोटरसाइकिल के लिए 60,000 से ज्यादा पूछताछ दर्ज की गई थी, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है। बजाज फ्रीडम 125 CNG अपनी शानदार माइलेज और पर्यावरण के अनुकूल तकनीक के कारण बाजार में तेजी से पकड़ बना रही है। आने वाले महीनों में इसकी बिक्री में और इजाफा होने की संभावना है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us