मां और दो बच्चों के शव फंदे पर लटके मिले, बच्चों के हाथ-पैर थे बंधे, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 14 Jun, 2025
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घर को सील कर जांच शुरू कर दी।
MP News : डिंडौरी। मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र के कुम्हारिन टोला में बीती रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। एक घर में मां मधु प्रजापति 35 वर्ष और उनके दो बच्चों, बेटी शिवानी 12 वर्ष और बेटा आदित्य 10 वर्ष के शव फंदे पर लटके मिले। बच्चों के हाथ-पैर बंधे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घर को सील कर जांच शुरू कर दी।
बता दें कि राजेंद्र प्रजापति, जो गांव में फुल्की चाट का ठेला लगाता है, कल रात करीब 8 बजे घर लौटा। घर में टीवी चल रहा था, लेकिन कमरे में जाकर देखा तो उसकी पत्नी मधु और दोनों बच्चे फंदे पर झूल रहे थे। उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। राजेंद्र ने तीनों को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। मेहदवानी थाना के एएसआई सुनील पटेल ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम और डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया है। घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।
शनिवार सुबह एसपी वाहिनी सिंह और एसडीओपी मुकेश अविंदा मौके पर पहुंचे और जांच का जायजा लिया। पुलिस ने कुछ परिजनों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू की है। एसपी स्वयं मामले की तह तक जाने के लिए परिजनों से जानकारी ले रही हैं। पुलिस के अनुसार, मधु प्रजापति की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी। शुक्रवार शाम 6 बजे तक उसे अपनी समोसा-मंगौड़े की दुकान पर देखा गया था। इसके बाद वह घर चली गई। राजेंद्र ने बताया कि 2011 में उनकी शादी हुई थी। कुछ समय से मधु नींद न आने और हाथ-पैर में दर्द की शिकायत कर रही थी।
उसका कई बार इलाज भी करवाया गया, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना है, लेकिन बच्चों के हाथ-पैर बंधे होने के कारण अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही सटीक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, मामला संदिग्ध बना हुआ है और पुलिस हर संभावित कोण से जांच कर रही है।