Share Market Today: आईटी, मेटल, ऑयल और रियल्टी शेयरों में तेजी से झूमा बाजार, सेंसेक्स 678 अंक उछलकर 81,796 पर बंद, निफ्टी 24,946 के पार

- Pradeep Sharma
- 16 Jun, 2025
Share Market Today: नई दिल्ली/मुंबई। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई और सोमवार यानी 16 जून को तेज उछाल दर्ज किया।
Share Market Today: नई दिल्ली/मुंबई। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बावजूद भारतीय शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाई और सोमवार यानी 16 जून को तेज उछाल दर्ज किया। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी.50 में लगभग 1 प्रतिशत की बढ़त देखी गई।
आईटी, मेटल, रियल्टी और ऑयल शेयरों में तेजी के बीच कारोबार के अंत में BSE सेंसेक्स 677.55 अंक उछलकर 81,796.15 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी-50 227.90 अंक की तेजी के साथ 24,946.50 के स्तर पर बंद हुआ।
Share Market Today: सभी सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए। निफ्टी आईटी इंडेक्स 1.57%, रियल्टी 1.32%, ऑयल एंड गैस 1.11% और मेटल इंडेक्स 1.07% की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे। इसके अलावा निफ्टी बैंक, एनर्जी, मीडिया, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और फार्मा इंडेक्स में भी मजबूती दर्ज की गई।
Share Market Today: सेंसेक्स के टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में बढ़त रही। सबसे अधिक तेजी अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इटरनल (जौमेटो), कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस में दर्ज की गई, जिनमें 2.4% तक की तेजी आई। वहीं टाटा मोटर्स, सन फार्मा और अदाणी पोर्ट्स तीन ऐसे शेयर रहे जो लाल निशान पर बंद हुए। टाटा मोटर्स 3.76% की गिरावट के साथ टॉप लूज़र रहा।