Share Market: अमेरिकी टैरिफ के दबाव से शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 600 अंक टुटा, जानें निफ़्टी का हाल
Share Market: मुंबई: अमेरिकी टैरिफ के बढ़ते दबाव ने मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार को हिलाकर रख दिया। वैश्विक जोखिम-रहित संकेतों के बीच सेंसेक्स 600 अंक से अधिक टूटकर 81,028.94 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 182.25 अंक गिरकर 24,785.50 पर आ गया। यह गिरावट अमेरिका द्वारा भारतीय वस्तुओं पर 25% अतिरिक्त शुल्क लगाने की मसौदा अधिसूचना के बाद आई, जिससे कुल टैरिफ 50% हो जाएगा। यह कदम भारत द्वारा यूक्रेन युद्ध के दौरान रूसी तेल की खरीद के जवाब में उठाया गया है।
Share Market: बाजार पर असर
विदेशी पूंजी की निकासी और एशियाई बाजारों की कमजोरी ने भी निवेशकों की धारणा को कमजोर किया। सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों जैसे सन फार्मास्युटिकल, टाटा स्टील, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, एचडीएफसी बैंकproteins1.1.1.1, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट देखी गई। हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टीसीएस के शेयर हरे निशान में रहे।
Share Market: विदेशी निवेशकों का रुख
एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 2,466.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जिसने बाजार की अस्थिरता को और बढ़ाया।

