SP Conference: सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू, 3 घंटे चलेगी पुलिस कप्तानों की क्लास, शाम को वन अफसरों से करेंगे चर्चा

- Pradeep Sharma
- 13 Oct, 2025
SP Conference: रायपुर। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर 3 घंटे तक सीएम करेंगे पुलिस कप्तानों के काम की
SP Conference: रायपुर। कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन आज CM विष्णु देव साय की अध्यक्षता में एसपी कॉन्फ्रेंस शुरू हो चुकी है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पर 3 घंटे तक सीएम करेंगे पुलिस कप्तानों के काम की समीक्षा कर रहे है। इन 3 घंटों में सीएम प्रदेश भर के पुलिस कप्तानों के काम की समीक्षा करेंगे। एसपी कॉन्फ्रेंस में डीजीपी अरुणदेव गौतम के साथ-साथ राज्य के कई जिलों के आईजी और एसपी भी शामिल हैं।
SP Conference: खुफिया विभाग के कार्यों की समीक्षा भी
पुलिस कप्तानों की कॉन्फ्रेंस में प्रदेश में कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध, अपराधियों की रोकथाम और सुरक्षा योजनाओं पर गहन चर्चा हो रही है। राज्य में साइबर क्राइम की घटनाओं में वृद्धि हुई है, इसलिए इस पर रोकथाम और नए उपायों पर भी विशेष रूप से विचार किया जाएगा। इसके साथ ही खुफिया विभाग के कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी।
SP Conference:डीएफओ कॉन्फ्रेंस दोपहर 2 बजे से होगी शुरू
एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद एक घंटे का ब्रेक होगा और फिर डीएफओ कॉन्फ्रेंस दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें वनमंडलाधिकारी और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस सत्र में वन विभाग की योजनाओं, वन्यजीव संरक्षण, संसाधनों का प्रबंधन और क्षेत्रीय वन नीतियों की समीक्षा की जाएगी।
SP Conference: शासन संवाद कार्यक्रम का आयोजन 4.15 बजे से
कॉन्फ्रेंस के समापन अवसर पर सुशासन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम शाम 4.15 बजे से 7.30 बजे तक चलेगा। इसमें अधिकारियों और नीति निर्धारकों के बीच संवाद, सुझाव और अनुभव साझा किए जाएंगे। मुख्यमंत्री साय ने इस कांफ्रेंस को राज्य में सुशासन और प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने का महत्वपूर्ण मंच बताया है।