Operation Shield-Mock Drill: पाकिस्तान से लगे राज्यों में कल होगी मॉक ड्रिल, देखें कहां-कहां कराया जाएगा ऑपरेशन शील्ड

Operation Shield-Mock Drill: नई दिल्ली: पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के बीच पंजाब, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में शनिवार को ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल आयोजित होगी। पहले यह ड्रिल गुरुवार को होनी थी, लेकिन प्रशासनिक कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया। 10 मई की शाम से लागू संघर्ष विराम के बाद यह पहली मॉक ड्रिल होगी।
अग्निशमन सेवा और होमगार्ड महानिदेशालय के अनुसार, मॉक ड्रिल में दुश्मन के विमानों, ड्रोन और मिसाइल हमलों से निपटने के तरीके सिखाए जाएंगे। सायरन बजाकर आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणालियों का परीक्षण होगा। नागरिक सुरक्षा अधिकारियों ने स्थानीय प्रशासन से शनिवार शाम 5 बजे से मॉक ड्रिल की योजना बनाने और आयोजन करने को कहा है।
आपात स्थिति की तैयारी
इस अभ्यास में नागरिक सुरक्षा की तत्परता सुनिश्चित की जाएगी। एनसीसी, एनएसएस, भारत स्काउट्स और गाइड जैसे स्वयंसेवकों की सेवाएं ली जाएंगी। वायुसेना और नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के बीच हॉटलाइन स्थापित होगी। हवाई हमले के सायरन, ब्लैकआउट और जनता व संपत्ति की सुरक्षा पर ध्यान दिया जाएगा। पहलगाम आतंकी हमले के बाद 7 मई को गृह मंत्रालय के निर्देश पर 244 जिलों में मॉक ड्रिल हुई थी।
मॉक ड्रिल की वजह
महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए उनकी पहचान छिपाई जाएगी, ताकि दुश्मन के विमान इन्हें निशाना न बना सकें। युद्ध में दुश्मन पहले ऐसे ठिकानों को नष्ट कर अर्थव्यवस्था को कमजोर करता है। साथ ही, आम लोगों की सुरक्षित निकासी की योजना और अभ्यास किया जाएगा।