IPL 2025: प्लेऑफ और फाइनल का नया शेड्यूल जारी, देखें

IPL 2025: नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल 2025 के प्लेऑफ और फाइनल के लिए संशोधित कार्यक्रम का ऐलान किया है। इस बार खिताबी मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस के बजाय अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 3 जून को खेला जाएगा। न्यू चंडीगढ़ के पीसीए स्टेडियम में 29 मई को क्वालिफायर-1 और 30 मई को एलिमिनेटर होंगे, जबकि क्वालिफायर-2 अहमदाबाद में 1 जून को होगा। मौसम और अन्य कारणों को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।
IPL 2025: IPL 2025 के अंतिम चरण में पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) प्लेऑफ में पहुँच चुके हैं। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान के लिए मुकाबला कर रहे हैं। वहीं, गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स ग्रुप चरण से बाहर हो गए हैं।
IPL 2025: बीसीसीआई ने आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बेंगलुरु में होने वाले 65वें मैच को लखनऊ के श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया है, क्योंकि बेंगलुरु में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। इससे पहले 17 मई को आरसीबी और केकेआर के मैच को भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था।
IPL 2025: इसके अलावा, बारिश की वजह से मैचों में देरी को ध्यान में रखते हुए 20 मई से ग्रुप चरण के बाकी मैचों और प्लेऑफ के लिए अतिरिक्त एक घंटा दिया जाएगा ताकि मैच पूरी तरह खेले जा सकें। इस सीजन में अब तक तीन मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं।