Breaking News
:

CG News: मैनी नदी में अचानक आई बाढ़, खुखड़ी बीनने आई महिला समेत 2 बच्चे लापता, तलाश में जुटी SDRF की टीम

CG News: Sudden flood in Mani river, two children including a woman who came to collect Khukhri went missing, SDRF team engaged in search

CG News: अंबिकापुर/सीतापुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मानसून एक्टिव होते ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की

 CG News: अंबिकापुर/सीतापुर। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मानसून एक्टिव होते ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसी बीच अंबिकापुर के मैनी नदी में अचानक बाढ़ आने से महिला सहित 2 बच्चे बाढ़ में बह गए। सभी खुखड़ी बीनने देर शाम तीनों नदी किनारे गए थे।


CG News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला केरजु पुलिस चौकी अंतर्गत ढोड़ागांव का है। नदी में बहने वाले लोगों में बिनावती नागवंसी उसका 3 वर्ष का बेटा आर्यस और 6 वर्ष साल की अनिका लकड़ा शामिल है। तीनों ढोड़ागांव के रहने वाले हैं। वहीं मामले की सूचना एसडीआरएफ और पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची टीम तीनों की तलाश में जुट गई है।


CG News: बता दें, छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में मानसून एक्टिव हो गया है। जिसके चलते प्रदेश के कई इलाकों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। वहीं सरगुजा संभाग के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घण्टे में कई इलाकों पर मध्यम वर्षा हुई है। जशपुर और बलरामपुर के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा दर्ज की गई है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us