वेत्रीमरण के संग क्यों काम करने के इच्छुक जूनियर एनटीआर : जान कर चौंक जाएंगे आप

मुंबई। वेत्रीमरण के संग क्यों काम करने के इच्छुक जूनियर एनटीआर। देवरा इस फिल्म के लीड रोल में जूनियर एनटीआर को देखा जा सकता है। इस फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। फिलहाल इस वक़्त इस फिल्म की प्रमोशन चल रहा है।
वेत्रीमरण के संग क्यों काम करने के इच्छुक जूनियर एनटीआर
इसी बीच जूनियर एनटीआर ने तमिल फिल्मों में काम करने विशेष रुचि दिखाई है। उन्होंने तो यहां तक कहा कि वैत्रीमारण यदि उनको आमंत्रित करते हैं तो वे उनके साथ तमिल फिल्मों में अभिनय जरूर करेंगे। देवरा फिल्म 27 सितंबर को हिंदी , तमिल, कन्नड़, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज होने जा रही है।
वेत्रीमारन कौन है जानें :
दरअसल वेत्रीमारन एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक हैं । वे मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में काम करते हैं। उनका जन्म 4 सितंबर 1975 (49 वर्ष) कडलूर में हुआ था। उनकी पत्नी आरती है। उनके पिता डॉक्टर वी चित्रवेल और माता मेगला चित्रवेल है। 2021 तक पहुंचने पेंच राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 8 आनंद विक्रम सिनेमा पुरस्कार और दो फिल्म फेयर साउथ पुरस्कार जीते हैं। अभी वे तमिल मूवी करते हैं।
देवरा में नजर आएंगे जूनियर एनटीआर:
RRR के एक लंबे समय के इंतजार के बाद देवरा मूवी आ रही है। फ्रेंस को भी लंबे समय से बड़े पर्दे पर जूनियर एनटीआर की मूवी देखने का इंतजार था। फिलहाल इस मूवी का जोर-जोर से प्रचार चल रहा है इस मूवी में जूनियर एनटीआर के साथ जानवी कपूर और सैफ अली खान भी अहम रोल में नजर आएंगे। चेन्नई के कार्यक्रम के दौरान देवरा मूवी का लंबे समय का इंतजार करने के लिए अपने फैंस का आभार व्यक्त किया।
जूनियर एनटीआर ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू:
चेन्नई के कार्यक्रम में जूनियर एनटीआर जाह्नवी कपूर के अलावा कलैयारासन, संगीत निर्देशन अनिरुद्ध रविचंदर, छाया कर रत्नावेलु, कला निर्देशक कोरतल शिवा भी इस कार्यक्रम में शामिल थे। जूनियर एनटीआर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। रितिक रोशन के साथ जूनियर एनटीआर 'वार 2' में नजर आएंगे इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।