Raipur City News : नशे के खिलाफ पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई, SSP लाल उमेद सिंह की अगुवाई में 500 किलो गांजा और डोडा नष्ट

- Rohit banchhor
- 10 Oct, 2025
यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार या सेवन में शामिल है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में नशे के कारोबार पर पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को कुल 499.236 किलोग्राम मादक पदार्थ, जिसमें 480.536 किलो गांजा और 18.700 किलो डोडा शामिल था को सिलतरा स्थित पावर प्लांट के फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया।
यह कार्रवाई जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी की देखरेख में की गई, जो गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और पुलिस मुख्यालय रायपुर के दिशा-निर्देशों के अनुसार गठित की गई थी। मादक पदार्थों को नष्ट करने से पहले सभी प्रकरणों का विधिक सत्यापन और पर्यावरण विभाग से अनुमति ली गई। कार्रवाई की अध्यक्षता एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने की।
उनके साथ एएसपी कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी राजेश कुमार शर्मा, थाना प्रभारी धरसीवां राजेन्द्र दीवान, और सिलतरा चौकी प्रभारी राजेन्द्र कंवर मौजूद थे। पूरे नष्टीकरण की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई, ताकि भविष्य में किसी भी जांच के लिए प्रमाण सुरक्षित रहे। एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा “नशे की लत समाज को अंदर से खोखला कर रही है।
हमारा लक्ष्य सिर्फ अपराधियों को गिरफ्तार करना नहीं, बल्कि समाज से नशे की जड़ को समाप्त करना है।” पुलिस का कहना है कि एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त सभी मादक पदार्थों को अदालत की अनुमति और एनसीबी के दिशा-निर्देशों के तहत ही नष्ट किया गया। रायपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कोई व्यक्ति नशे के कारोबार या सेवन में शामिल है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।