Raipur City Crime : सदर बाजार में व्यापारी को बंधक बनाकर 86 किलो चांदी की लूट, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 04 Oct, 2025
यह वारदात सदर बाजार में जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के पास राजधानी पैलेस में हुई।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार में एक सनसनीखेज लूट की घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। अज्ञात बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को निशाना बनाते हुए उसके पास रखे करीब 86 किलो चांदी के आभूषण लूट लिए। यह वारदात सदर बाजार में जैन मंदिर के पीछे महावीर भवन के पास राजधानी पैलेस में हुई।
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने व्यापारी को पहले किसी संदिग्ध पदार्थ से बेहोश किया और फिर उसके हाथ-पैर बांधकर चांदी के आभूषण लूट लिए। लूट की इस घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने इस वारदात को बड़ी सावधानी से अंजाम दिया। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।