Breaking News
:

CG News : कसेकेरा में शिक्षा अधिकारियों की बैठक, जाति प्रमाणपत्र, अपार आईडी और स्कूल सुधार पर दिया जोर

CG News

CG News : कसेकेरा। विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री कौशल कुमार वर्मा के निर्देश पर संकुल केंद्र कसेकेरा के अंतर्गत शासकीय और अशासकीय स्कूलों के संस्थाप्रमुखों की एक महत्वपूर्ण बैठक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, कसेकेरा में आयोजित की गई। बैठक में स्कूलों में शैक्षिक और प्रशासनिक सुधारों पर चर्चा हुई, जिसमें जाति प्रमाणपत्र, अपार आईडी, और बुनियादी ढांचे के विकास पर विशेष ध्यान दिया गया।


CG News : जाति प्रमाणपत्र और अपार आईडी पर जोर


संकुल समन्वयक मनीष अवसरिया ने सभी संस्थाप्रमुखों को निर्देश दिए कि पात्र विद्यार्थियों के जाति प्रमाणपत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज एकत्र करने हेतु अभिभावकों से तत्काल संपर्क किया जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की प्रविष्टि जल्द से जल्द सुनिश्चित की जाए। साथ ही, शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का अपार आईडी जनरेट करने का लक्ष्य रखा गया। श्री अवसरिया ने शिक्षकों को प्रतिमाह विद्यार्थी विकास सूचकांक दीवार पर प्रदर्शित करने और दैनंदिनी नियमित लिखने की सलाह दी। उन्होंने सोख्ता गड्ढा विहीन स्कूलों में तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने का भी निर्देश दिया।


CG News : एक पेड़ माँ के नाम और स्कूल संचालन


संकुल प्राचार्य पवन कुमार चक्रधारी ने "एक पेड़ माँ के नाम" योजना के तहत सभी स्कूलों में पंजीकृत विद्यार्थियों की फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में अवकाश और भ्रमण पंजी का नियमित रखरखाव करने और शासन द्वारा निर्धारित समय पर स्कूल खोलने व बंद करने की हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि शासनादेश की अवहेलना करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए उच्च कार्यालय को अनुशंसा पत्र भेजा जाएगा।


CG News : उपस्थित शिक्षक और अधिकारी


बैठक में पवन कुमार कुंजाम, अजय कुमार भटपहरी, खेमू प्रसाद दीवान, प्रमोद कुमार चन्द्राकर, रामचरण सेन, महादेव देवांगन, जितेंद्र कुमार साहू, संजय कुमार अग्रवाल, योगेश साहू, मुरली प्रसाद यादव, मीनालाल चक्रधारी, और टीकम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us