Share Market: सप्ताह के आखरी कारोबारी दिन लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 182 अंक टूटा, निफ्टी में भी गिरावट

Share Market: मुंबई: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट देखी गई और यह लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 182.01 अंक (0.22%) नीचे 81,451.01 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 82.90 अंक (0.33%) की गिरावट के साथ 24,750.70 पर रहा। गुरुवार को बाजार ने मामूली बढ़त के साथ हरा निशान दिखाया था, लेकिन शुक्रवार को यह तेजी बरकरार नहीं रही। गुरुवार को सेंसेक्स 239.31 अंक (0.29%) की गिरावट के साथ 81,312.32 और निफ्टी 73.75 अंक (0.30%) नीचे 24,752.45 पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से केवल 5 के शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 25 में गिरावट दर्ज हुई। निफ्टी 50 में भी 50 में से सिर्फ 7 कंपनियों के शेयरों में तेजी आई, बाकी 42 लाल निशान में रहीं। सेंसेक्स में एटरनल के शेयरों में सबसे ज्यादा 4.95% की बढ़त देखी गई, जबकि एचसीएल टेक के शेयर 1.95% की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
बढ़त वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक (1.98%), एचडीएफसी बैंक (0.68%), लार्सन एंड टुब्रो (0.64%), और बजाज फिनसर्व (0.01%) शामिल रहे। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा (1.73%), इंफोसिस (1.54%), एशियन पेंट्स (1.53%), एनटीपीसी (1.53%), सनफार्मा (1.40%), नेस्ले इंडिया (1.29%), टाटा स्टील (1.29%), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.24%), पावरग्रिड (1.14%), और टीसीएस (1.12%) शामिल रहे। बाजार की यह अस्थिरता निवेशकों के लिए सतर्कता बरतने का संकेत देती है।