Raipur City Crime : राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, ऑटो चालक से चाकू की नोक पर लूट, विरोध करने पर की पिटाई

- Rohit banchhor
- 08 Jun, 2025
पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
Raipur City Crime : रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिन-दहाड़े और रात के अंधेरे में बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के सरोना से सामने आया है, जहां शनिवार की देर रात 3 से 4 बदमाशों ने एक ऑटो चालक को निशाना बनाया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर ऑटो चालक से 3,000 रुपये नकद और उसका मोबाइल फोन लूट लिया। विरोध करने पर उन्होंने चालक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं।
बता दें कि पीड़ित ऑटो चालक रात करीब 11.30 बजे सरोना स्थित बीएसयूपी कॉलोनी के पास अपने ऑटो में सवारी छोड़ने के बाद वापस लौट रहा था। इसी दौरान 3 से 4 नकाबपोश बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने चाकू दिखाकर उससे पैसे और मोबाइल की मांग की। रमेश ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उन्होंने लोहे की रॉड और मुक्कों से उसकी पिटाई की, जिससे वह लहूलुहान हो गया। लूटपाट के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। रमेश की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है।