CG News : एटीएम में कैश जमा करने जा रहे कर्मियों से 14.60 लाख की लूट, आरोपियों की तलाश जारी
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में शनिवार रात एक हड़कंप मचाने वाली लूट की घटना हुई। कुम्हारी के कपसदा इलाके में एटीएम में कैश जमा करने जा रहे एजेंसी के दो कर्मियों से 14 लाख 60 हजार रुपये का बैग छीन लिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, एजेंसी के दो कर्मचारी देर रात एटीएम में कैश जमा करने के लिए गोयल स्कूल के पास जा रहे थे। लगभग रात 8:30 से 9 बजे के बीच रास्ते में बाइक सवार दो युवक गिरते हुए दिखाई दिए। जैसे ही कर्मियों ने उनकी मदद करने के लिए गाड़ी से उतरना चाहा, बदमाशों ने मौका पाकर गाड़ी में रखा कैश वाला बैग छीन लिया और तेज़ी से फरार हो गए।
घटना की सूचना तुरंत कुम्हारी थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने इलाके के सभी प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी कर दी और फरार आरोपियों की खोज शुरू की। साथ ही, घटना स्थल के आसपास लगे CCTV फुटेज भी खंगाली जा रही है।

