CG Accident : तेज रफ्तार बाइक दो टुकड़ों में बंटी, युवक-युवती की दर्दनाक मौत

- Rohit banchhor
- 31 Aug, 2025
हादसा इतना भयावह था कि बाइक 20-25 मीटर तक घिसटने के बाद दो टुकड़ों में बंट गई।
CG Accident : बलरामपुर। जिले में तेज रफ्तार ने एक बार फिर खुशियों को मातम में बदल दिया। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के सरगांवा गांव के पास एक भीषण बाइक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि बाइक 20-25 मीटर तक घिसटने के बाद दो टुकड़ों में बंट गई।
जानकारी के अनुसार, तीन लोग देवराज दास, बिंदु बघेल और एक अन्य युवक एक बाइक पर सवार होकर बर्थडे पार्टी मनाने के बाद लौट रहे थे। तेज रफ्तार में बाइक अनियंत्रित होकर पुल के पास एक दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और सवार तीनों 20-25 मीटर तक घिसटते चले गए।
इस दर्दनाक हादसे में देवराज दास और बिंदु बघेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।