Naxal Encounter : मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, ग्रेनेड लॉन्चर और SLR राइफल बरामद, CM मोहन यादव ने जवानों को दी बधाई

- Rohit banchhor
- 14 Jun, 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी है।
Naxal Encounter : भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के पचामादादर और कटेझिरिया के जंगलों में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए, जिनमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस ऑपरेशन में हॉकफोर्स, जिला पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने हिस्सा लिया। मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों के पास से एक ग्रेनेड लॉन्चर, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (SLR), दो .315 बोर राइफल और अन्य सामग्री बरामद की गई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों को बधाई दी है।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। इसके आधार पर हॉकफोर्स, जिला पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तत्परता दिखाते हुए चार नक्सलियों को ढेर कर दिया। माना जा रहा है कि कुछ अन्य नक्सली घायल हुए हैं, जो घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। उनकी तलाश के लिए 12 से अधिक टीमों के साथ सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
मारे गए नक्सलियों के पास से बरामद हथियारों में एक ग्रेनेड लॉन्चर, एक SLR राइफल, दो .315 बोर राइफल और अन्य सामग्री शामिल हैं। पुलिस का मानना है कि नक्सली किसी बड़े हमले की योजना बना रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों की त्वरित कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। बरामद हथियारों से यह स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।
CM और DGP ने दी बधाई-
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस ऑपरेशन को नक्सलवाद के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता बताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समूल नष्ट करने के संकल्प में मध्य प्रदेश ने एक और कामयाबी हासिल की है। बालाघाट में चार नक्सलियों को ढेर किया गया, जिनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। जवानों और पुलिस अधिकारियों को मेरी हार्दिक बधाई।” उन्होंने यह भी घोषणा की कि इस ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने भी सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा, “बालाघाट के जंगलों में चार हथियारबंद नक्सलियों को ढेर करना एक बड़ी उपलब्धि है। सभी वरिष्ठ अधिकारियों और जवानों को इस सफलता के लिए बधाई। हमारा अभियान नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने तक जारी रहेगा।”