Breaking News
:

अगर आपके मोबाइल में नजर आए ये साइन तो हो जाएं सावधान, हैकर्स कर सकते है आपके अकाउंट पर अटैक

हैकर्स

टेक डेस्क: आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है, लेकिन जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ रही है, वैसे-वैसे साइबर ठगों की चालाकियां भी बढ़ रही हैं। हैकर्स नई-नई तरकीबों से आपके बैंक अकाउंट और पर्सनल डेटा पर हाथ साफ करने की फिराक में रहते हैं। एक छोटी सी गलती, जैसे किसी फर्जी लिंक पर क्लिक करना या अनजान ऐप डाउनलोड करना, आपके फोन को हैकर्स के हवाले कर सकता है। लेकिन घबराने की जरूरत नहीं! कुछ आसान टिप्स और अलर्ट्स को ध्यान में रखकर आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं।


खतरे के संकेत

-अगर आपका फोन बार-बार अपने आप ऑन-ऑफ हो रहा है, तो ये साइन है कि कोई रिमोटली आपके फोन को कंट्रोल कर सकता है।

-बैटरी जल्दी खत्म होना, फोन का स्लो चलना या हैंग होना, और अपने आप ऐप्स खुलना मैलवेयर का इशारा हो सकता है।

-अचानक इंटरनेट डेटा तेजी से खत्म हो रहा हो या अनजान नंबरों से कॉल्स-मैसेज आ रहे हों, तो सावधान हो जाएं।


अपने फोन को कैसे रखें सुरक्षित?

-फैक्ट्री रीसेट करें: अगर फोन हैक हुआ लगे, तो तुरंत फैक्ट्री रीसेट करें। पहले जरूरी डेटा का बैकअप ले लें।

-ऑफिशियल स्टोर से ऐप लें: Google Play Store या Apple App Store से ही ऐप डाउनलोड करें।

-अनजान लिंक से बचें: SMS, WhatsApp या ईमेल के लिंक पर क्लिक करने से पहले दस बार सोचें।

-ऐप परमिशन चेक करें: माइक्रोफोन, कैमरा या कॉन्टैक्ट्स की परमिशन देने से पहले ऐप की विश्वसनीयता जांचें।

-OTP शेयर न करें: कोई भी OTP या पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें।

-सिक्योरिटी अपडेट रखें: स्क्रीन लॉक, फिंगरप्रिंट या फेस लॉक ऑन रखें और समय-समय पर ऐप्स की परमिशन चेक करें।


इन आसान स्टेप्स से आप अपने स्मार्टफोन को हैकर्स से बचा सकते हैं और अपनी जिंदगी को और सुरक्षित बना सकते हैं!

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us