CG News : लापता महिला की घरेलू कुएं में मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी...

- Rohit banchhor
- 11 Jul, 2024
CG News : दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरना भाठा में पिछले दो दिनों से गायब एक महिला की लाश कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
CG News : दुर्ग। जिले के धमधा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरना भाठा में पिछले दो दिनों से गायब एक महिला की लाश कुएं में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CG News : बता दें कि मृतिका गीता गौरेया 45 वर्ष सिरना भाठा की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी और शराब पीने की आदी थी। परिजनों को आशंका है कि शराब के नशे में वह फिसलकर कुएं में गिर गई होगी। परिजनों के अनुसार दो दिन पहले गीता शराब के नशे में घर से निकली थी। बुधवार की शाम जब परिजनों ने उसका शव कुएं में देखा तो इसकी सूचना धमधा थाना पुलिस को दी।
CG News : जिसके बाद पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर कड़ी मशक्क्त के बाद लगभग 40 फिट गहरे कुएं से महिला के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।