UP News: OYO में आपत्तिजनक हालत में प्रेमी संग पकड़ी गई विवाहित महिला, बिना कपड़ों के भागा प्रेमी, फिर....

UP News: हापुड़: बुधवार को हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में एक ओयो होटल में चौंकाने वाली घटना सामने आई, जो अब चर्चा का विषय बन गई है। एक विवाहित महिला को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया।
UP News: जानकारी के मुताबिक, महिला लंबे समय से अपने प्रेमी से चुपके-चुपके मिल रही थी। इस बार परिजनों को शक हुआ और उन्होंने उसका पीछा किया। परिजन होटल पहुंचे और एक कमरे का दरवाजा खोलने पर महिला और उसका प्रेमी नग्न अवस्था में मिले। गुस्साए परिजनों ने तुरंत वीडियो बनाना शुरू कर दिया। प्रेमी घबरा गया और बिना कपड़ों के कमरे से भाग निकला। वह हाईवे की ओर नग्न दौड़ता रहा, जिसे कई राहगीरों ने देखा और कुछ ने वीडियो भी बनाया।
UP News: परिजनों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में सनसनी मचा दी है।