Breaking News
:

Surguja News: स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा हादसा, छत का एक हिस्सा भरभराकर गिरा, महिला स्वास्थ्य अधिकारी घायल

Image showing a health center building with a damaged roof.

Surguja News: स्वास्थ्य केंद्र में बड़ा हादसा, छत का एक हिस्सा भरभराकर गिरा, महिला स्वास्थ्य अधिकारी घायल




Surguja News: सरगुजा। बारिश की बूंदाबांदी किसानों के चेहरे पर खुशहाली तो ला रही है, लेकिन साथ ही कई जगहों पर बारिश जानलेवा भी बन रही है। बारिश में जर्जर शासकीय कार्यालय धाराशायी हो रहे हैं। इस बार खबर सरगुजा जिले से आयी है। जहां एक स्वास्थ्य केंद्र की छत का बड़ा हिस्सा एक महिला स्वास्थ्यकर्मी के सर पर गिर गया। घटना में महिला स्वास्थ्यकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी।



Surguja News: जानकारी के मुताबिक गेरसा में बना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुछ ही दिनों में जर्जर हो गया। उसका प्लास्टर लगातार दरक रहा है। सोमवार को ड्यूटी के समय में यहां एक बड़ा हादसा हो गया। हेल्थ सेंटर गेरसा में ड्यूटी के दौरान RHO ललिता टोप्पो के ऊपर जर्जर भवन का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। घटना में ड्यूटी कर रहीं महिला RHO ललिता टोप्पो बुरी तरह से घायल हो गये। घटना के बाद विभाग में हड़कंप मच गया।


Surguja News: इधर जर्जर सरकारी भवन के प्लास्टर गिरने से घायल हुई RHO ललिता टोप्पो को ईलाज के किए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला RHO ललिता टोप्पो का ईलाज जारी है। अधिकारियों ने बताया कि छत का प्लास्टर का एक हिस्सा गिरा है। एक महिला स्वास्थ्य कर्मचारी घायल हुई है, उसका इलाज किया जा रहा है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us