Stock Market Today: हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार ने दिखाई तूफानी तेजी, निवेशक मालामाल, हरे निशान पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

- Pradeep Sharma
- 20 Jun, 2025
Stock Market Today: नई दिल्ली/ मुंबई। शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 20 जून को तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81,361.87 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 81,354.85 पर खुला था
Stock Market Today: नई दिल्ली/ मुंबई। शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 20 जून को तूफानी तेजी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 81,361.87 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 81,354.85 पर खुला था और 1,133 अंक या 1.4 प्रतिशत बढ़कर 82,494.49 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 50 24,793.25 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 24,787.65 पर खुला और 1.4 प्रतिशत बढ़कर 25,136.20 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया था।
Stock Market Today: हालांकि, मार्केट बंद होते समय सेंसेक्स 1,046 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 82,408.17 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 319 अंक या 1.29 प्रतिशत बढ़कर 25,112.40 पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.20 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 0.55 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। निवेशकों ने एक ही दिन में कुल 473,616.51 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली।